मथुरा: सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गिरोह के सरगना सहित 6 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 10:53 AM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) एवं स्थानीय पुलिस ने रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों की मदद का प्रयास कर रहे सॉल्वर गिरोह के सरगना सहित आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये लोग कपड़ों में छिपाए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के जरिए परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का हल बताने का प्रयास कर रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि नोएडा और आगरा की एसटीएफ और मथुरा पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रश्न हल कराने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को पकड़ा है। इनमें सॉल्वर गिरोह का सरगना भी शामिल है। इन लोगों के पास से मक्खी के आकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, माइक्रोफोन आदि बरामद हुए हैं। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस 20-20 हजार रुपए में खरीदी गई थी। उन्होंने बताया कि सॉल्वर गिरोह के लोग पहले भी पकड़े गए हैं। रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा में खास सावधानियां बरती जा रही थीं। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में सॉल्वर गिरोह के 6 सदस्य पकड़े गए।

एसएसपी ने बताया कि सॉल्वर गिरोह के पकड़े गए सदस्यों में बाकलपुर स्थित श्रीगोविंद सरस्वती इंटर कॉलेज से परीक्षार्थी सुनील, उसका मौसेरा भाई मुकेश, महावन के केके डिग्री कॉलेज का परीक्षार्थी डिगेंद्र, थाना रिफाइनरी क्षेत्र में गिरोह का मुखिया पवन, उसके 2 अन्य साथी राजकुमार और जीवन सिंह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी को एसटीएफ की टीम आगे की कार्रवाई के लिए आगरा ले गई है। इन लोगों से पूछताछ के आधार गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जाएगा। कुछ के यहां दबिश डालने के लिए टीमें भेजी जा चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि ये लोग कपड़ों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाकर अभ्यर्थियों को नकल कराते थे। कुछ सदस्य तो परीक्षार्थी के स्थान पर खुद ही परीक्षा देते थे। इसके एवज में परीक्षार्थी से 5 लाख रूपए से लेकर 10 लाख रुपए तक लिए जाते थे। गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि अभी तक यह लोग करीब 4 दर्जन अभ्यर्थियों से वसूली कर चुके थे। एसटीएफ के मुताबिक, गिरोह करीब 50 परीक्षार्थियों से खासी रकम ऐंठ चुका है। पुलिस इन लोगों के सभी संपर्कों का पता लगाने का प्रयास कर रही है ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static