यूपी में 6 IPS अफसरों का तबादला, आकाश कुलहरी बने प्रयागराज के अतरिक्त पुलिस कमिश्नर
punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 09:56 AM (IST)

लखनऊ(अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश में 6 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इन तबादलों को निकाय चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार तबादले के बाद दिनेश पी को गाजियाबाद का एडीसीपी बनाया गया है। इसी तरह आकाश कुलहरी प्रयागराज के एडीसीपी होंगे। इसके आलावा जुगल किशोर तिवारी DIG फायर सर्विस, अतुल शर्मा एसपी पीलीभीत, वृंदा शुक्ला एसपी चित्रकूट और अष्टभुजा सिंह को एसपी रेलवे प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।