बारिश की वजह से सहारनपुर में गिरा मकान, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 09:50 AM (IST)

सहारनपुरः 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कहर बनकर टूटी है। यहां थाना गंगोह के मोहल्ला सराय में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश के चलते एक मकान गिर गया। जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि पिछले 3 दिन से राज्य के विभिन्न हिस्सों में हो रही भारी बारिश के कारण वर्षा जनित हादसों में आगरा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, नोएडा, गाजियाबाद, कासगंज, मेरठ, मैनपुरी, बरेली, कानपुर देहात, मथुरा, हापुड़, रायबरेली, जालौन, जौनपुर, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, अमेठी में 35 से अधिक व्यक्तियों की मौत हुई है। इन घटनाओं में 25 से अधिक लोग के घायल होने की सूचना है। इसके अलावा कुछ पशुओं की भी जान गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static