ना चालान का डर और ना जान का… हरदोई में एक बाइक पर सवार हुए 6 लोग, नजारा देख कर हैरान रह गए लोग

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 01:57 AM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): हरदोई में एक बाइक पर महिला पुरुष व 1 युवती समेत 3 बच्चों को बैठाकर बाइक ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही यह वीडियो किसी ने बनाया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इसको बहुत तेजी के साथ लोग वायरल कर रहे हैं और विभिन्न टिप्पणियों के साथ इसको लोग देख कर चर्चा भी कर रहे हैं।
PunjabKesari
न जान का डर, न ही चालान का डर एक बाइक पर 6 सवारियों को बैठाकर चल रहे इस बाइक सवार का वीडियो पिहानी कोतवाली क्षेत्र का है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बाइक पर एक महिला पुरुष एक युवती और 3 बच्चे बैठे हुए हैं। यह बाइक सवार तेजी से फर्राटा भरते हुए चला जा रहा है। लागातार होते सड़क हादसों के बावज़ूद यातायत नियम का उल्लंघन कर रहे है। एक व्यक्ति के द्वारा एक बाइक पर तीन बच्चे एक युवती व एक महिला को बैठाकर बिना हेलमेट गाड़ी चला रहा हैं, ऐसे व्यक्तियों पर ना ही यातायात पुलिस कर्मियों की नजर पड़ती है और ना ही वह खुद नियमों का उल्लंघन करने से बच रहे है।
PunjabKesari
जनपद में लगातार वाहन चालकों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने के एवज में चालान की कार्यवाही की जा रही है इसके बावजूद वाहन चालक यातायात नियमों को ताक पर रखकर वाहन चला रहे हैं। आये दिन सड़क हादसों में लोगों की जाने जा रही हैं इसके बावज़ूद लोग यातायत नियमों को अंधेरा कर वहां चला रहे हैं और हादसों को दावत दे रहे हैं। वहीं पुलिस कर्मी भी ऐसे लोगों को देखकर अंदेखा करते हैं और मुकदर्शक बने रहते हैं।​​

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static