MLC Election : खण्ड स्नातक एवं खण्ड शिक्षक चुनाव के लिए दाखिल 75 पर्चे में 68  नामांकन सही

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 12:41 PM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह) : उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 03 खण्ड स्नातक एवं 02 खण्ड शिक्षक पदों पर हो रहे चुनाव के लिए 12 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख थी। जिसके बाद 13 जनवरी को दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें प्रत्याशियों के द्वारा दाखिल 75 पर्चों में से 68 पर्चे सही पाए गए है। वहीं 16 तारीख तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते है।  

PunjabKesari

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मीडिया को प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य विधान परिषद के खण्ड स्नातक एवं खण्ड शिक्षक निर्वाचन हेतु कुल 75 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे। जिनमें से 68  नामांकन सही पाए गए तथा 07 नामांकन वैध नहीं पाए गए। जिससे उनका नामांकन रद्द कर दिया गया था। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 25, कानपुर खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 10, बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 11, इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 12, कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 10 नामांकन सही पाए गए हैं।

PunjabKesari

30 जनवरी को होगा मतदान
उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग के द्वारा बताया गया कि विधान परिषद कि 03 खण्ड स्नातक एवं 02 खण्ड शिक्षक पदों पर 30 जनवरी 2023 सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद 02 फरवरी 2023 बृहस्पतिवार को मतगणना होगी और 04 फरवरी 2023 शनिवार को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

इनका कार्यकाल हो रहा समाप्त
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 03 खण्ड स्नातक एवं 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों (गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड देवेन्द्र प्रताप सिंह, स्नातक कानपुर खण्ड स्नातक अरुण पाठक, बरेली-मुरादाबाद खण्ड डॉ० जय पाल सिंह व्यस्त, स्नातक इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक सुरेश कुमार त्रिपाठी, कानपुर खण्ड शिक्षक राजबहादुर सिंह चंदेल) का कार्यकाल 12 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Recommended News

Related News

static