Lucknow: फूड पॉइजनिंग का शिकार हुई BBD यूनिवर्सिटी की 70 छात्राएं, अस्पताल में भर्ती....CMO ने दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 12:19 PM (IST)

लखनऊ (अनिल सैनी): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के थाना चिनहट स्थित बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी (Babu Banarasi Das University) की 70 से अधिक छात्राएं फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) की शिकार हो गई। छात्राओं की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि हॉस्टल में खाना खाने के बाद छात्राओं की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

जानें क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में स्थित बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी यानी BBD यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं खाना खाने के बाद अचानक देर रात बीमार हो गई। जिसे देख  हॉस्टल कर्मचारी घबरा गए और आनन-फानन में छात्राओं को यूनिवर्सिटी की बस से लोहिया इमरजेंसी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में बीमार छात्राओं का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बीमार पड़ने का कारण फूड पॉइजनिंग बताया है। वहीं, इस मामले में सीएमओ ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

PunjabKesari

'पहले 38 छात्राओं को फूड प्वाइजन की वजह से इमरजेंसी में कराया गया था भर्ती'
इस संबंध में डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रवक्ता डॉ एपी जैन ने बताया कि बीते शुक्रवार रात 38 छात्राओं को फूड प्वाइजन की वजह से इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। जहां सभी को प्राथमिक उपचार देकर वापस भेज दिया गया। सभी की हालत पहले से बेहतर है। शनिवार 1 अप्रैल की दोपहर अन्य छात्राओं को भी फूड प्वाइजनिंग के चलते इलाज के लिए लोहिया संस्थान लाया गया। फ़िलहाल सभी की हालत स्थिर है।

ये भी पढ़ें...
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: डीसीएम से टकराकर 300 मीटर घिसटती रही कार, चालक की मौत


बता दें कि BBD यूनिवर्सिटी में अब तक करीब 70 स्टूडेंट फूड प्वाइजनिंग के कारण बीमार हो गई है। एक साथ इतनी संख्या में बीमार पड़ने की खबर से यूनिवर्सिटी प्रशासन के हाथपांव फूल गए। आनन फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी बसों और एंबुलेंस के जरिए सभी छात्राओं को राम मनोहर लोहिया और चंदन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static