UP में एक साथ 72 पुलिसवालों का ट्रांसफर! पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल.... यहां देखें पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 01:39 PM (IST)

बदायूं : पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। शनिवार देर रात एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने ट्रांसफर का आदेश जारी करते हुए दो इंस्पेक्टर और आठ दारोगा समेत 72 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए। इसमें निरीक्षक, उपनिरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक और आरक्षी के तबादले किए गए हैं।
संजीव कुमार को बिनावर थाने भेजा गया
उन्होंने वजीरगंज में तैनात अपराध निरीक्षक बाबूराम गौतम को जरीफनगर का अपराधी नियुक्त किया है और जरीफनगर भेजे गए इंस्पेक्टर संजीव कुमार को वजीरगंज का अपराध निरीक्षक बनाया है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात दारोगा हरिओम सिरोही को उसहैत, कुंवरपाल सिंह को दातागंज, अजय वीर सिंह को कादरचौक, समरेर चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह को म्याऊं चौकी इंचार्ज, अविनाश पुंडीर को कादरचौक से समरेर चौकी इंचार्ज, देवेंद्र सिंह को म्याऊं चौकी इंचार्ज से सहसवान कोतवाली और शहीद भगत सिंह चौकी इंचार्ज संजीव कुमार को बिनावर थाने भेज दिया गया है।
72 पुलिसकर्मियों के बदले गए कार्य क्षेत्र
आरक्षी वर्ग में भी व्यापक फेरबदल किए गए हैं। पुलिस लाइन से विनीत कुमार, सुमित पुंडीर, हिमालय बालियान, अमित कुमार, विशाल पंवार, रवि कुमार, बंटी कुमार, सलमान खान, शेर सिंह, हरिओम, मोनू, अजीत कुमार, शैलेश कुमार, ललित कुमार, नितिन कुमार, योगेन्द्र कुमार, सतेन्द्र कुमार आदि को थाना बिनावर, वजीरगंज, हजरतपुर, उधैती, सहसवान, जरीफनगर, बिल्सी, कोतवाली, कुवरगांव, अलापुर, मुजरिया आदि में नई तैनाती दी गई है। कई महिला पुलिसकर्मियों को भी अलग-अलग थानों में भेजा गया है। जिनमें आरती, ललिता देवी, शिखा सोम, पूजा, पूजा सिंह, अंजली देवी, सपना चौहान और अंशू गौतम के नाम शामिल हैं। इन सभी का स्थानांतरण विभिन्न थानों, न्यायालय सुरक्षा, गौवंश सुरक्षा सेल और डायल- 112 में किया गया है। कुल 72 पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र बदले गए हैं।