यूपी में 82 पीपीएस अधिकारियों का तबादला, लखनऊ-अयोध्या समेत कई जिलों में नई तैनाती
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 01:07 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने 82 पीपीएस (प्रांतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस बदलाव के तहत कई अफसरों को नए और महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दें कि राजधानी लखनऊ में राकेश कुमार शर्मा को एसीओ सेक्टर का डिप्टी एसपी नियुक्त किया गया है, जबकि अयोध्या में विकास राय को उपाधीक्षक का कार्यभार सौंपा गया है। प्रयागराज कमिश्नरेट में शेषधर पांडे सहायक पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं। इसके अलावा स्थानांतरित अधिकारियों की सूची में कई अन्य अहम नाम भी शामिल हैं। विनोद कुमार दूबे को मिर्जापुर से 48वीं वाहिनी पीएसी, सोनभद्र में भेजा गया है। वहीं विनोद कुमार को मुजफ्फरनगर से पीटीएस मेरठ में नियुक्त किया गया है।
राकेश कुमार शर्मा को सुल्तानपुर से एंटी नारकोटिक्स सेल, लखनऊ स्थानांतरित किया गया है। देवरिया में तैनात भैया लाल सतोत्र कुमार सिंह को अब महाराजगंज भेजा गया है। इसी तरह विकास राय को कमिश्नरेट लखनऊ से अयोध्या, और सुशील कुमार सिंह को हमीरपुर से सुल्तानपुर स्थानांतरित किया गया है। चंदौली में तैनात सुशील पांडेय को प्रयागराज कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। रामपुर के धर्मेंद्र कुमार यादव को सीतापुर भेजा गया है, जबकि मुकेश कुमार को जौनपुर से महोबा भेजा गया है।
इसके अतिरिक्त, कुशीनगर से धर्मेंद्र सिंह यादव को 4वीं वाहिनी पीएसी मथुरा, गंगा प्रसाद को हाथरस से एंटी नारकोटिक्स सेल आगरा, और जिजासा पारासर को सीआईसी लखनऊ से ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ में स्थानांतरित किया गया है। उमा शंकर यादव को बस्ती से सीआईसी सेक्टर गोरखपुर, रामकृष्ण द्विवेदी को प्रयागराज से गोंडा और कुशल पाल सिंह को कानपुर नगर से इटावा में नई जिम्मेदारी दी गई है। यह फेरबदल राज्य में पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावशाली और चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से किया गया है।