लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई, ड्यूटी पर नहीं मिले 82 टीचर-प्रिंसिपल... BSA ने दी ये सजा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 10:35 AM (IST)

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर जिले में लापरवाह शिक्षकों पर शिकंजा कसने का काम किया गया है। दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग ने जनवरी माह में निरीक्षण किया था। जिसमें 82 टीचर और प्रिंसिपल ड्यूटी पर नहीं मिले। जिस कारण उन पर कार्रवाई की गई है और उनका एक दिन का वेतन काटा गया है। 

आपको बता दें कि जनवरी में विभागीय अधिकारियों द्वारा बेसिक स्कूलों का निरीक्षण हुआ था, जिसमें 3 प्रिंसिपल, 17 सहायक अध्यापक, 45 शिक्षामित्र और 17 अनुदेशक गैरहाजिर पाए गए। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और शिक्षकों की लापरवाही रोकने के लिए औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं। वहीं, इस मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल चौधरी ने बताया है कि, "निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों और कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटा गया है। भविष्य में बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।"

एक-एक दिन का कटा वेतन 
निरीक्षण में सबसे ज्यादा अनुपस्थित रहने वाले शिक्षामित्र पाए गए। विभागीय कार्रवाई के तहत 45 शिक्षामित्रों का भी एक-एक दिन का वेतन काटा है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने यह निर्णय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और बच्चों को नियमित शिक्षण सुनिश्चित करने के लिए लिया है। शिक्षकों को भी भविष्य में अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की हिदायत दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static