पूर्व MLA सर्वेश सिंह हत्याकांड मामले में 9 आरोपी दोषी करार, 12 मई को होगा सजा का ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 07:42 PM (IST)

आजमगढ़: पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या कांड मामले में माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह समेत 9 लोगों को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नम्बर 6 के जस्टिस रमानंद ने दोषी करार दिया है।  इस मामने में कार्ट आरोपियों को 12 मई को सजाा का ऐलान करेगा। हत्या कांड में ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह समेत 13 आरोपी शामिल हैं। सीबीआई के अधिवक्ता दीपनारायण ने बताया कि कोर्ट ने सुनवाई पूरी करने के बाद ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह समेत उनके 9 सहयोगियों को दोषी करार दिया है। चार अभियुक्त पर धारा 147 में दोष सिद्ध हुआ है। एक अभियुक्त को धारा 201 में दोषी करार दिया गया है, जबकि एक अभियुक्त विजय यादव पर आरोप था कि उसने हत्या करने वाले अभियुक्तों को संरक्षण दिया था, लेकिन कोर्ट ने उसे आरोपित नहीं पाया और उसे धारा 212 में दोषमुक्त कर दिया।  उन्होंने बताया कि इस मामले में 9 आरोपियों पर दोष सिद्ध हुआ है।

बता दें कि कुख्यात माफिया कुंटू सिंह ऊर्फ ध्रुव कुमार सिंह समेत उसके नौ सहयोगियों को को गैंगस्टर मामले में कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई गई।  इसके पहले ही पूर्व ही न्यायाधीश ने कुंटू व उसके सहयोगियों को दोषी करार दिया था। कारावास के अलावा प्रत्येक पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना नहीं  अदा करने पर एक साल का अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी पड़ेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static