दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का 98 प्रतिशत काम पूरा, जल्द दौड़ेंगे वाहन

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 05:36 PM (IST)

लखनऊ: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का 98 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और इसे इस महीने के अंत तक शुरू किया जा सकता है। प्रधानमंत्री के समीक्षा बिन्दुओं ‘प्रगति' की समीक्षा बैठक के बाद मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने आज यहां कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, जगदीशपुर-हल्दिया एवं बोकारो-धाम्रा गैस पाइप लाइन प्रोजेक्ट तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की गई।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट की लंबाई 82.047 किलोमीटर व लागत 6091.57 करोड़ रुपये है। इसे 28 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य है तथा अब तक 98 प्रतिशत काम हो चुका है। प्रोजेक्ट के अंतर्गत 5 दीर्घपुल, 19 लघुपुल, 08 फ्लाईओवर्स तथा 03 आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे का निर्माण 04 पैकेजेज में किया जा रहा है, जिसमें पैकेज-1 एवं पैकेज-3 का कार्य पूरा किया जा चुका है। पैकेज-2 एवं पैकेज-4 की भौतिक प्रगति क्रमश: 94.41 प्रतिशत एवं 97.56 प्रतिशत है। 

मुख्य सचिव ने अवशेष कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी गाजियाबाद एवं एनएचएआई को तत्परता से आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। जगदीशपुर-हल्दिया एवं बोकारो-धाम्रा गैस पाइप लाइन प्रोजेक्ट के बारे में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के अंतर्गत मुख्य लाइन फूलपुर प्रयागराज से चन्दौली लम्बाई 160 किमी एवं वाराणसी से गोरखपुर लम्बाई 166 किमी को पहले ही पूरा किया जा चुका है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static