₹200 के उधार विवाद में 22 साल के युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या, एक महीने पहले हुई थी शादी, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, अंतिम संस्कार से किया इनकार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 01:33 PM (IST)

गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां महज 200 रुपये उधार विवाद में एक 22 साल के नवविवाहित व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने शव को गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर रख कर विरोध प्रदर्शन किया।
लाठियों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
मृतक हृदय लाल, लक्ष्मणपुर जाट गांव का एक राजमिस्त्री था। उसने गांव के ही राम अनुज को 700 रुपये उधार दिए थे। 1 अगस्त को 200 रुपये वापस मांगने पर लाल और राम के बीच बहस शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि उसने हिंसक रूप ले लिया। अनुज, उसके भाई राम किशोर, बेटे जगदीश और भतीजों पंकज व चंदन ने कथित तौर पर लाल को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इलाज के लिए लखनऊ ले जाए गए लाल ने सोमवार को दम तोड़ दिया।
शव रखकर गोंडा-लखनऊ राजमार्ग जाम करने की कोशिश
सोमवार शाम शव को लखनऊ से एम्बुलेंस में वापस लाते वक्त परिजनों ने बालपुर में शव को सड़क पर रखकर गोंडा-लखनऊ राजमार्ग को जाम करने का प्रयास किया। चार स्थानीय थानों से तैनात पुलिस ने हस्तक्षेप किया। हल्का बल प्रयोग कर नाकाबंदी खुलवाई और शव को गांव ले जाना सुनिश्चित किया।
परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार
पहले तो मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घरों पर कड़ी कार्रवाई और 'बुलडोजर चलाने' की मांग करते हुए अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। कोतवाली देहात थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस की निगरानी में अंतिम संस्कार किया गया। सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। सिंह ने आगे बताया कि पोस्टमार्टम लखनऊ में किया गया है और रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।