दहेज की बलि चढ़ी एक और विवाहिता; पांच लाख लेने के बाद भी ससुराल वालों ने पीट-पीटकर मार डाला

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 02:15 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, फुलत गांव में शनिवार को दहेज के लिए विवाहिता शमा (28) की उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। 

दो साल पहले हुई थी शादी 
पुलिस ने शमा के पति अनस समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है। मृतका के भाई शाहवेज द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उसकी बहन शमा की शादी दो साल पहले अनस के साथ हुई थी।

दहेज में मांग रहे थे 5 लाख रुपये 
मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि उसके बाद से ससुराल वाले पांच लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान कर रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि एक लाख रुपये उसने ससुराल वालों को दे दिए थे। उन्होंने कहा, ‘‘उसके भाई ने अपनी शिकायत में बताया कि लेकिन उत्पीड़न जारी रहा और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static