आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचे शादी शुदा प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर हाथ पैर बांध कर पीटा, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 02:56 PM (IST)

बहराइच (कासिफ सिद्दीकी): उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। यहां पर गांव में शनिवार आधी रात एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। गांव की नाबालिग लड़की से मिलने पहुंचे एक शादीशुदा युवक को लड़की के परिजनों ने पकड़कर न केवल बंधक बनाया, बल्कि हाथ बांधकर जमकर पिटाई भी की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

एक ही गांव के रहने वाले हैं प्रेमिका और प्रेमिका
बताया जा रहा है कि युवक और नाबालिग युवती एक ही गांव के रहने वाले हैं और दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक शनिवार देर रात चुपचाप प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। लेकिन लड़की पक्ष के लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और गांव वालों के सामने सजा देने का निर्णय लिया।

साडू ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के हाथ बांधे गए हैं और कई लोग उसे बेरहमी से पीट रहे हैं। इस वीडियो को लड़के के साडू (रिश्तेदार) ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया।

पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दर्ज की FIR
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। फखरपुर थाना पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीरों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है और इसमें शामिल लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static