5 साल की मासूम से 6 महीने में 2 बार रेप; आरोपी की मां बोलीं- 500 रुपए ले लो और मामला खत्म करो
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 02:39 PM (IST)

कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर से एक दरिंदगी का मामला सामने आया है। यहां पर एक 5 साल की मासूम से उसी के घर में रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि मासूम के साथ 6 महीने में दो बार दरिंदगी की गई है। जब मां घर आई तो बच्ची दर्द में रो रही थी और मां को सारी बात बताई। मां ने तुरंत पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पड़ोस के 10 साल के लड़के ने की वारदात
बता दें कि ये पूरा मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है। यहां पर एक महिला अपनी 5 साल की बच्ची और बेटे के साथ किराए के मकान में रहती है। महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी मासूम बेटी के साथ पड़ोस में रहने वाले 10 साल के लड़के ने रेप किया है। मां ने बताया कि वो अपने बेटे को लेने के लिए मदरसा गई थी और बेटी घर में अकेली थी। बेटी जब खेल रही थी तो पड़ोस का लड़का उसके साथ खेलने के लिए आ गया।
चाटे मारने पर आरोपी ने बताया सारा सच
मां ने बताया कि दोनों खेल रहे थे, तभी लड़का बच्ची को बहाने से कमरे में ले गया और अंदर का दरवाजा बंद कर दिया और बच्ची के साथ दरिंदगी की। उन्होंने बताया कि जब वो घर लौटी तो दरवाजा खुला था और मासूम दर्द से कराहती रो रही थी। पूछने पर उसने आरोपी का नाम बताया। जब आरोपी का नाम पता चला तो मैं उसे पकड़कर घर ले आई। उससे पूछा तो पहले उसने कुछ नहीं बताया। जब सख्ती की और चाटे मारे तो उसने बताया कि मैंने गलत काम किया है। इसके बाद वो बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी बच्चे को पकड़ा और बच्ची को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, आरोपी की मां इस केस को खत्म करने की बात कहने लगी और कहा कि 500 रुपए ले लो। मामले को यहीं खत्म कर दो। लड़का है गलती हो गई। मां ने बताया कि उसने 6 महीने में दूसरी बार बच्ची के साथ गलत काम किया है।