बरेली में चलती ट्रेन से अनाचक गिरने लगे 500-100 के नोट, टॉर्च लेकर पहुंची भीड़… रातभर पैसे उठाते रहे लोग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 03:31 PM (IST)

Bareilly News, (जावेद खान): उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मंगलवार रात एक अजीबोगरीब घटना सामने आई जब लखनऊ से बरेली जा रही ट्रेन से अचानक 500 और 100 रुपये के नोट उड़ते हुए दिखाई दिए। यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था, जब चलते ट्रेन से नोट गिरते देख इलाके के लोग रेलवे ट्रैक पर जमा हो गए और मोबाइल की टॉर्च से रातभर नोट खोजते रहे।

ट्रेन से उड़ाए गए नोट, भीड़ में मची होड़
बताया जा रहा है कि फरीदपुर स्टेशन के पास एक ट्रेन यात्री ने खिड़की से एक बड़ा थैला बाहर फेंका जिसमें नोट भरे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऐसा लगा जैसे आसमान से पैसों की बारिश हो रही हो। कुछ ही मिनटों में रेलवे ट्रैक पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों में नोट बटोरने की होड़ मच गई और कई लोग टॉर्च लेकर रातभर नोट इकट्ठा करते रहे।

असली या नकली? अब तक नहीं हुई पुष्टि
स्थानीय लोगों का दावा है कि नोट असली थे, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि नोट असली थे या नकली। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग रेलवे ट्रैक पर इधर-उधर दौड़ते हुए नोट इकट्ठा कर रहे हैं।

प्रशासन बेखबर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
फरीदपुर के इंस्पेक्टर राधेश्याम ने कहा कि उन्हें इस घटना की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन लगातार फोन कॉल आ रहे हैं और लोग सच्चाई जानना चाह रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और पूरी जानकारी सामने आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

कई अनसुलझे सवाल, इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं-

  • नोट फेंकने वाला व्यक्ति कौन था?
  • उसके पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई?
  • क्या वह नोटों को छुपाना चाहता था या किसी और मंशा से ऐसा किया गया?


हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन अगर ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static