लव अफेयर में खूनी खेल! ब्रेकअप के बाद दोबारा गर्लफ्रेंड पर रिश्ते का बना रहा था दबाव, नहीं मानी प्रेमिका तो...
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 06:16 PM (IST)
लखनऊ: कहते हैं जब इंसान के सिर पर इश्क का जुनून चढ़ जाता है तो फिर कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता है। ऐसा ही ताजा मामला राजधानी लखनऊ से सामने आया है। यहां पर एक सनकी प्रेमी ने ब्रेकअप से परेशान होकर प्रेमिका पर अंधाधुंध गोलियां चलाई । जहां 21 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। गोली चलने की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी आकाश कश्यप जबरन युवती के किराए के मकान में घुसा और उस पर फायरिंग कर दी।
युवती पर दोबारा संबंध बनाने का आरोपी बना रहा था दबाव
पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब दो बजे की है। युवती अपनी बड़ी बहन और सात वर्षीय भतीजी के साथ रहती थी। आरोप है कि आकाश कश्यप युवती पर दोबारा संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। जब युवती ने उससे संपर्क पूरी तरह तोड़ दिया, तो वह आक्रोशित हो गया।
ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान आरोपी से हुई थी युवती की पहचान
परिजनों के मुताबिक, युवती की मुलाकात आकाश से करीब एक साल पहले एक ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच संबंध बने, लेकिन आकाश के नशे की लत और आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी मिलने पर युवती ने उससे दूरी बना ली। इसके बावजूद आरोपी अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर उसे लगातार परेशान करता रहा।
नशे की हालत में था आरोपी
गुरुवार रात आरोपी चार-पांच अन्य लोगों के साथ घर के बाहर पहुंचा। बताया जा रहा है कि उसने घर में घुसने से पहले सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। अंदर घुसकर उसने नशे की हालत में युवती के साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और घर में तोड़फोड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने देसी तमंचा निकालकर दो गोलियां चला दीं, जिनमें से एक युवती के कंधे और दूसरी हाथ में लगी।
पड़ोसियों ने युवती को पहुंचाया अस्पताल
आरोप है कि गोली मारने के बाद आकाश ने बच्ची को भी निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह भागने में सफल रही। इसके बाद आरोपी घायल युवती को कमरे में बंद कर स्कॉर्पियो गाड़ी से फरार हो गया। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। फिलहाल राजधानी लखनऊ जैसे शहर में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से कानून व्यवस्था पर लोग सवाल उठा रहे हैं।

