UP में खाकी शर्मशार! सिपाही ने नशे में बीच सड़क पर किया हंगामा, साथियों को चिल्ला-चिल्लाकर दीं गालियां...Video वायरल होते ही पुलिस महकमे में मची खलबली

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 03:45 PM (IST)

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में एक सिपाही द्वारा सड़क पर बैठकर हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति हापुड़ नगर कोतवाली में तैनात सिपाही रोहित है। सिपाही की इस हरकत ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। यह घटना दिल्ली रोड पर हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिपाही नशे की हालत में सड़क पर पहुंचा और अचानक सड़क के बीच बैठकर चिल्ला-चिल्लाकर अपने साथियों को गालियां देने लगा। कई लोगों ने उसे सड़क से हटाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह बार-बार सड़क पर बैठ जाता और हंगामा करने लगता। सिपाही की इस हरकत से मौके पर मौजूद राहगीरों और वाहन चालकों में डर फैल गया। इस दौरान ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ और वाहनों की आवाजाही बाधित रही। 

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सिपाही को सड़क के किनारे ले जाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने उसे कोतवाली ले जाकर मामले की जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो के माध्यम से पूरे जिले में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static