शादी के लिए नहीं मानी ''विधवा'' तो बच्चों के सामने जमकर पीटा...फिर पेड़ से लटकाकर मारा, चीखते-चिल्लाते रहे बच्चे, तड़प-तड़पकर आंखों के सामने निकली मां की जान
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 03:23 PM (IST)

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से दबंगई की ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। नगला आंध्रा गांव निवासी विधवा विमला देवी पर कश्मीर सिंह नामक युवक शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन महिला शादी के लिए तैयार नहीं थी। इससे खफा होकर कश्मीर सिंह ने अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर महिला के बच्चों के सामने उसे जमकर पीटा। एक आरोपी ने विमला के गले में फंदा डालकर पेड़ पर लटका दिया। उसके बच्चे चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन दबंगों को जरा भी तरस नहीं आया। उनकी आंखों के सामने मां की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। दरअसल, दबंगों की नजर विमला की जमीन पर थी।
विमला की बेटी ने पुलिस को सुनाई आपबीती
विमला की बेटी संध्या रोते हुए थाने पहुंची और पुलिस को मां की आपबीती सुनाई। पुलिस ने केस दर्ज कर कश्मीर सिंह, उसके तीन भाइयों जिलेदार, नेतराम और ब्रह्मानंद की तलाश शुरू कर दी है। जिस पेट्रोल पंप पर यह घटना हुई उसके मालिक जगमोहन पर भी मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
कश्मीर की नजर मां की जमीन पर: संध्या
संध्या का आरोप है कि कश्मीर सिंह उसकी मां के ऊपर लगातार शादी करने का दबाव बना रहा था। वह मां से जमीन अपने नाम लिखने को कहता था। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी देता था। संध्या ने बताया कि बीते 28 सितंबर को गांव के ही पेट्रोल पंप के मालिक स्वामी जगमोहन ने मां को बुलाया था। चारों आरोपी वहां पहले से मौजूद थे। आरोपियों ने फिर से मां शादी का दबाव बनाया और ऐसा न करने पर उनकी पिटाई की।
आरोपियों ने विमला को कैसे उतारा मौत के घाट
घर आकर मां ने हमें अपनी आपबीती बताई। अगले दिन मां मेरे (संध्या), काजल और बेटे रोहित के साथ पशुओं को लेने खेत गईं। आरोपी जिलेदार, करु उर्फ नेतराम और ब्रह्मानंद वहां पहले से मौजूद थे। तीनों ने मां को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच नेतराम ने उसके गले में फंदा डालकर पेड़ पर लटका दिया। जिससे तड़प-तड़पकर उनकी जान चली गई। आरोपियों ने बच्चों को पकड़ रखा था ताकि वे मदद के लिए न भाग सकें।
बच्चों ने खुद की हत्या की आशंका जताई
बाद में ग्रामीणों की मदद से बच्चों ने अपनी मां के शव को पेड़ से उतारा। संध्या ने बताया कि वह थाने गई तो पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद कार्रवाई की बात कही। मां के हत्यारे आज भी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं। उन्हें डर है कि उनकी भी हत्या की जा सकती है। आरोपी पेट्रोल पंप मालिक जगमोहन पहले भी कई मामलों में नामजद रह चुका है। एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि विमला की बेटी ने केस दर्ज कराया है। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।