बाल नोचे, थप्पड़ जड़े और पकड़वाए पैर... बिजनौर में मेला देखने गए युवक की निर्मम पिटाई, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 03:26 PM (IST)

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक युवक सलमान को नुमाइश देखने जाते वक्त कुछ युवकों ने रोककर बेरहमी से पीटा और उसकी रकम भी लूट ली। आरोपियों ने उसकी पिटाई का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, पहले पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और पीड़ित के पिता को बार-बार भटकाया। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस नींद से जागी और 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या हुआ पूरा मामला?
22 अगस्त को सलमान नुमाइश देखने सबदलपुर रेहरा से जा रहा था, तभी गंज गांव के कुछ युवकों ने उसे रास्ते में रोका।आरोपियों में सरफराज, अरमान, हरीश, ओसामा, जीशान और उनके कुछ साथी शामिल थे। उन्होंने सलमान को पकड़कर पास के जंगल में ले जाकर लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। इसके साथ ही उन्होंने सलमान से पैर पकड़वाए और इस पिटाई का वीडियो भी बनाया।

पुलिस की लापरवाही
सलमान ने घटना की जानकारी अपने घरवालों को दी। अगले दिन यानी 23 अगस्त को सलमान के पिता कलाम ने गंज चौकी और हीमपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन दोनों जगह पुलिस ने तहरीर लेने से मना कर दिया और कहा कि मामला उनके क्षेत्र का नहीं है और यह घटना झूठी है। पीड़ित परिवार लगातार इंसाफ मांगता रहा, लेकिन पुलिस ने फटकार लगाई।

वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
सलमान की पिटाई और पैर पकड़वाने का वीडियो 'सनकी शूटर' नाम की इंस्टाग्राम आईडी से वायरल होने के बाद पुलिस को मामला गंभीरता से लेना पड़ा। सहायक एसपी गौतम राय ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर पर अब 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के नाम हैं - सरफराज, अरमान, आरिफ, ओसामा, तरमीन और जीशान। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और बाकी दोषियों की पहचान भी कर रही है।

पुलिस की चेतावनी
सहायक एसपी ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static