मिर्जापुर में बाढ़ की चपेट में आया बाइक सवार परिवार, मां की मौत… मासूम बेटी लापता
punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 09:25 PM (IST)

Mirzapur News: जनपद मिर्जापुर के जलालाबाद-शमसाबाद स्टेट हाईवे पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब तेज बहाव के बीच बाइक सवार एक परिवार रपटा पुलिया पार करते वक्त बह गया। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी 4 वर्षीय बेटी अब तक लापता है।
बता दें कि घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। कासगंज जिले के थाना क्षेत्र के निवासी पानसिंह अपनी पत्नी रौली और दो बेटियों सोनम (6) व काजू (4) के साथ ससुराल पहाड़पुर से रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे थे। धीयरपुरा के पास स्थित रपटा पुलिया पर गंगा के बाढ़ का पानी तेज रफ्तार से बह रहा था, बावजूद इसके प्रशासन ने सड़क यातायात को बंद नहीं किया था। पुलिया पार करते वक्त पूरा परिवार बाइक समेत पानी में बह गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पानसिंह और उनकी बड़ी बेटी सोनम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन रौली और छोटी बेटी काजू गहरे पानी में बह गईं।
प्राइवेट गोताखोरों की मदद से रौली का शव शाम को बरामद कर लिया गया, जबकि बच्ची का अब तक कुछ पता नहीं चला है। बाइक को भी देर शाम पानी से बाहर निकाला गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि कई दिनों से पुलिया पर पानी बह रहा था, फिर भी कोई एहतियात नहीं बरती गई। सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी अभिषेक सिंह और सीओ अजय राय मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।