पिता की हो गई मौत, प्रेमी संग भाग गई मां....पीछे छूट गए दो मासूम; नाबालिग बेटा पहुंचा थाने, बोला- वे हमें मार देंगे, धमकियों के साए में जी रहे दोनों भाई
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 07:14 PM (IST)

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पति की मौत के बाद दो बच्चों की मां अपने से कम उम्र के प्रेमी के साथ फरार हो गई। इतना ही नहीं वह अपने साथ 3.5 लाख की नगदी और कीमती जेवर लेकर भाग गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि महिला के 17 साल के नाबालिग बेटे मनीष वर्मा ने अपनी मां और उसके प्रेमी से जान का खतरा बताया है।
बेटे ने पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार
इंसाफ की गुहार लगाने थाने पहुंचे मनीष ने बताया कि उसके पिता की कुछ समय पहले बीमारी से मौत हो गई थी। जिसके बाद उसकी मां का मुजफ्फरनगर के रहने वाले अनुज भाटी नाम के युवक से प्रेम-प्रसंग चलने लगा। 25 जुलाई को युवक की मां रिहाना, शहजादी और नूरजहां नाम की महिलाओं के साथ पंजाब गई और वहीं से अनुज के साथ फरार हो गई।
धमकियों के साए में जी रहा मनीष और उसका बड़ा भाई
मनीष का आरोप है कि उसकी मां की इन सहेलियों ने न सिर्फ उसे धमकाया, बल्कि उसके साथ मारपीट भी की। इन महिलाओं का कहना है कि वे किसान यूनियन से जुड़ी हैं। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। मनीष ने बताया कि रेहाना, नूरजहां और शहजादी ने धमकी दी है कि अगर उसने पुलिस में रिपोर्ट दी तो उसे झूठे केस में फंसा देंगे या जान से मार देंगे। मनीष और उसका बड़ा भाई अकेले रह गए हैं और लगातार धमकियों के साए में जी रहे हैं।
पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई
मनीष का दावा है कि उसकी मां ने घर की सारी संपत्ति बेच दी है और अब उसका प्रेमी, पिता की जमीन और बाकी सामान भी हड़पना चाहता है। घर में खाने के भी लाले हैं। उसका कहना है कि पुलिस को सब कुछ बता दिया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पूरा मामला गंगोह कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़ित बेटे ने मांग की है कि उसकी मां और उसके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।