Saharanpur News: जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंचे प्रशासनिक टीम के सामने किसान ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 03:06 PM (IST)

Saharanpur News, (रामकुमार पुंडीर): उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जमीनी विवाद में एक व्यक्ति ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने खुद को आग लगा ली। देखते ही देखते व्यक्ति के शरीर से आग की लपटें उठने लगी। आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया और गंभीर हालत में झुलसे हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया है।
किसान की हालत गंभीर
बता दें कि थाना चिलकाना क्षेत्र के रहने वाले 60 वर्षीय सिख किसान वेद प्रकाश का जैन समुदाय के लोगों के साथ जमीन को लेकर 12 सालों से विवाद चल रहा था। एसडीम के साथ प्रशासनिक टीम इस जमीन पर से कब्जा हटाने पहुंचे थे, इसी दौरान वेद प्रकाश ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में पुलिस कर्मियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया और गंभीर हालत में झुलसे हुए वेद प्रकाश को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां किसान की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का बल प्रयोग नहीं किया गया: DM
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि स्पष्ट किया कि यह भूमि मापी की प्रक्रिया राजस्व न्यायालय की धारा 24 के तहत की जा रही थी। प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का बल प्रयोग नहीं किया गया। जैसे ही राजस्व विभाग की टीम भूमि की नाप-जोख कर रही थी, उसी समय वेदप्रकाश ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत आग बुझाई और उन्हें पिलखनी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।