बिजनौर में सड़क पर टूटी लव स्टोरी! ‘रिश्ता बचाने आया दामाद’… सास ने जड़ दिए चांटे, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 09:22 PM (IST)
Bijnor News: बिजनौर जिले के धामपुर कस्बे में बुधवार रात एक प्रेम कहानी सड़क पर खत्म हो गई। रोडवेज बस स्टैंड पर हुए इस हाई-वोल्टेज ड्रामे ने लोगों की भीड़ जुटा दी। गुस्से में पहुंची युवती की मां ने अपने दामाद को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ जड़ दिए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
चार साल पुराना रिश्ता, जो सड़क पर आकर टूटा
जानकारी के अनुसार, बुढ़नपुर गांव की युवती और गजरौला निवासी कपिल पिछले चार साल से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों की मुलाकात नौकरी के दौरान हुई थी और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। युवती नाराज होकर अपने घर लौट आई थी और उसने कपिल से बात करना बंद कर दिया था।
बस स्टैंड बना ड्रामे का मंच
रिश्ते को बचाने की कोशिश में कपिल बुधवार रात गजरौला से धामपुर पहुंचा। रात करीब 8 बजे दोनों की मुलाकात रोडवेज बस स्टैंड पर हुई। कपिल ने सुलह की कोशिश की, लेकिन युवती ने इंकार कर दिया। इस पर दोनों के बीच कहासुनी बढ़ी और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसी दौरान युवती की मां मौके पर पहुंचीं और गुस्से में उन्होंने कपिल को कई थप्पड़ जड़ दिए।
वीडियो वायरल, पुलिस पहुंची मौके पर
मारपीट के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई और किसी ने पूरा वाकया मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। कोतवाल मृदुल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पक्षों को शांत कराया। इसके बाद कपिल और युवती दोनों को कोतवाली लाया गया।
एक-दूसरे पर लगाए आरोप
युवती की मां का आरोप है कि कपिल उनकी बेटी पर बेवजह पाबंदियां लगाता है और उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। वहीं, कपिल का कहना है कि उसने सिर्फ रिश्ता बचाने की कोशिश की, लेकिन लड़की और उसकी मां ने उस पर हमला किया। फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया है।

