UP: दूध बेचने जा रहे व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 02:44 PM (IST)
आजमगढ़ (शुभम सिंह ): उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। यहां पर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मंझरिया बॉर्डर के पास सोमवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने दूध बेचने जा रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए, वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
नकाबपोश बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पियरोपुर गांव निवासी पतिराज यादव उर्फ टिल्ठु (51 वर्ष) प्रतिदिन की तरह सोमवार को दूध बेचने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि करीब साढ़े 11 बजे जब वे मंझरिया बॉर्डर के समीप पहुंचे, तभी बाइक सवार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से पतिराज यादव गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े औऱ स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना पर बोली पुलिस- दोषियों पर होगी कार्रवाई
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वही घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है अपराधियों की खोजबीन के लिए चार टीमों का गठन कर दिया गया है। तलाश जारी है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी क घटना का खुलासा किया जाएगा।

