अयोध्या में जोरदार धमाका, विस्फोट मे एक की मौत...2 की हालात गंभीर
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 04:17 PM (IST)

अयोध्या: यूपी के अयोध्या जिले में जना बाजार रोड पर स्थित एक घर में जोरदार धामाका हुआ है। इस धमाके में एक युवक की मौत हो गई है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
आपको बता दें कि यह हादसा जिले के बीकापुर कोतवाली से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हुआ है, इस भयानक धमाके की वजह से दो मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए। आसपास के तीन-चार घरों की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।
मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम
विस्फोट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंच गई। । घटनास्थल पर सुरक्षा घेरा बना दिया गया है। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। जांच पूरी होने के बाद ही विस्फोट के सही कारणों का पता चल पाएगा।