दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा: अयोध्या में किशोर की डूबने से मौत, पांच घंटे बाद शव बरामद

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 07:49 PM (IST)

अयोध्या: जिले में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई जिसका पांच घंटे बाद शव बरामद किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान बीकापुर तहसील क्षेत्र के साल्हीपुर परसीपुर गांव निवासी संदीप (16) के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, संदीप अपने परिजनों और ग्रामीणों के साथ दुर्गा देवी की प्रतिमा के विसर्जन के लिए गया था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और गोताखोरों की एक टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने लगभग चार घंटे तक तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। लगभग पांच घंटे बाद, ग्रामीणों ने जाल की मदद से संदीप को पानी से बाहर निकाला।

अपर जिलाधिकारी (एडीएम) अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि उसे तुरंत एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एडीएम ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static