Bigg Boss 16 फेम एक्टर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, जलकर राख हुआ घर, भीषण आग में सबकुछ तबाह; Video देख फैंस हुए परेशान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 06:00 PM (IST)
UP Desk : सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो Bigg Boss 16 से जनता के दिलों में अपनी पहचान बनाने वाले शिव ठाकरे पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्टर एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे हैं। खबर है कि शिव ठाकरे के मुंबई स्थित फ्लैट में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे घर का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस हादसे ने फैंस और इंडस्ट्री के लोगों को चिंता में डाल दिया है।
घर में लगी आग, सामान हुआ राख: “एक्टर पूरी तरह सुरक्षित”
सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में साफ दिख रहा है कि शिव ठाकरे के घर में लगी आग इतनी तेज थी कि दमकल विभाग के लिए आग बुझा पाना काफी मुश्किल हो रहा था। आग से घर को भारी नुकसान पहुंचने की पुष्टि हुई है। एक्टर की टीम ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया, “आज सुबह शिव ठाकरे के मुंबई स्थित घर (कोल्टे पाटिल वेरवे बिल्डिंग) में भीषण आग लग गई। सौभाग्य से शिव बिल्कुल सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है। हालांकि घर को भारी क्षति पहुंची है।”
हादसे के वक्त घर पर मौजूद नहीं थे शिव ठाकरे
टीम ने फैंस से अपील की कि वे घबराएं नहीं, शिव पूरी तरह ठीक हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने के समय शिव ठाकरे घर पर मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि वह पिछले दिनों शूटिंग और इवेंट्स में व्यस्त थे और हाल ही में मुंबई लौटे थे। उन्होंने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की थीं।

