OMG! बिजनौर के खेत में 16 फीट लंबा अजगर, 60 किलो भारी… गांव में मचा हड़कंप; वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 07:06 AM (IST)
Bijnor News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के झालू क्षेत्र के मुकरनपुर गांव में मंगलवार सुबह ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने पूरे इलाके की सांसें रोक दीं। किसान नेता कामेन्द्र सिंह के खेत में अचानक एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया।
अजगर का आकार और प्रजाति
- लंबाई: लगभग 16 फीट
- वजन: करीब 60 किलोग्राम
- प्रजाति: बर्मीज पायथन, जो आमतौर पर घने जंगलों में पाया जाता है।
- विशेषता: यह जहरीला नहीं होता, लेकिन मुंह में मौजूद बैक्टीरिया संक्रमण का कारण बन सकते हैं।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
अजगर के खेत में रेंगते ही ग्रामीण दहशत में घरों और खेतों से बाहर निकल आए। थोड़े ही समय में खेत पर भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
रेस्क्यू ऑपरेशन
वन विभाग की टीम और सर्पमित्र मौके पर पहुंचे। अजगर का आकार बहुत बड़ा होने की वजह से टीम को उसे पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सावधानीपूर्वक रेस्क्यू अभियान चलाकर अजगर को सुरक्षित बोरी में बंद किया गया। बाद में उसे आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया, ताकि वह अपने प्राकृतिक आवास में लौट सके।
जानकारी और चेतावनी
सर्पमित्र भरत भास्कर ने बताया कि बर्मीज पायथन आमतौर पर खरगोश, लोमड़ी, सुअर और छोटे जंगली जानवरों का शिकार करता है और मनुष्यों पर हमला नहीं करता। रेन्जर ने कहा कि हाल के दिनों में खेतों और घरों के आसपास सांप मिलने की घटनाएं बढ़ी हैं। टीम हर कॉल पर तुरंत रेस्क्यू के लिए तैयार रहती है। उन्होंने लोगों को चेताया कि सांप के काटने पर तुरंत अस्पताल जाएं, झाड़-फूंक या घरेलू इलाज पर भरोसा ना करें।

