प्रेम में अंधी मां ने दो माह की मासूम बेटी का घोंट दिया गला, प्रेमी संग रची थी खौफनाक साजिश, बोली- प्यार में बन रही थी बाधा

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 04:25 AM (IST)

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। मवई थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दो महीने की मासूम बेटी का गला घोंटकर कत्ल कर दिया। वजह थी — यह बच्ची उसके अवैध प्रेम संबंध में "बाधा" बन रही थी।

पति था मुंबई में, गांव में बना अवैध रिश्ता
जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला पूजा की शादी देशराज नामक युवक से हुई थी, जो मजदूरी के सिलसिले में मुंबई में रहता था। पति के लंबे समय तक घर से बाहर रहने के कारण पूजा की नज़दीकियां गांव के ही सत्यनाम नामक युवक से बढ़ गईं। दोनों के बीच संबंधों की चर्चा गांव में फैलने लगी, जिससे घर में विवाद भी होने लगा।

मासूम बेटी बनी ‘रिश्ते में रुकावट’
अगस्त महीने में पूजा ने एक बच्ची को जन्म दिया। लेकिन उसने अपने प्रेमी सत्यनाम से कहा कि यह बच्ची उनके रिश्ते में रुकावट बन रही है। इसके बाद दोनों ने 19 अक्टूबर की रात मिलकर उस मासूम का गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने सख्ती से की पूछताछ, कबूला गुनाह
परिवार को जब पूजा के व्यवहार पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसमें गला घोंटने से मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने पूजा और सत्यनाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। थानाध्यक्ष सुरेश पटेल ने बताया कि हत्या के पीछे पारिवारिक कलह और प्रेम संबंध मुख्य कारण रहे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

दो दिन बाद खुला राज
परिजनों का आरोप है कि शिकायत देने के बाद पुलिस ने मामले को दो दिन तक दबाए रखा, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो पुलिस हरकत में आई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के खुलासे के बाद लखनीपुर गांव में मातम और दहशत का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static