बोरे में बंद मिला युवती का निर्वस्त्र धड़... हाथ-पैर और सिर गायब, नृशंस हत्या कर शव तालाब फेंका, गंभीर चोटों के निशान भी मिले
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 12:38 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया है। घटनास्थल का नजारा देखकर ग्रामीण ही नहीं बल्कि पुलिस भी हैरान थी। यहां एक युवती को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने एक तालाब से बोरा निकलवाया। जिसमें एक युवती का धड़ निकला। जिसके हाथ-पैर और सिर गायब थे। जिसके चलते शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
तफ्सील से जानें पूरा मामला
पूरा मामला घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित रंजीतपुर गांव का है। गांव में बने तालाब में सोमवार शाम ग्रामीणों ने एक बोरा देखा। जिससे अत्यधिक दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरा तालाब से बाहर निकलवाया। जब बोरा खोला गया तो उसमें एक युवती का धड़ बरामद हुआ। जिसके हाथ-पैर और सिर गायब थे। जिसकी वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि बोरे से निकला शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। उसकी उम्र 20 साल के आसपास है।
निर्वस्त्र हालत में मिला शव
गौरतलब हो कि बोरे में बंद युवती का शव निर्वस्त्र हालत में मिला था। ग्रामीणों का मानना है कि महिला की नृशंस हत्या करने के बाद उसके शारीरिक अंगों को काटकर अलग किया गया। फिर महिला के धड़ को बोरे में पैक कर शव को तालाब में फेंका गया है। बोरे में मिले युवती के धड़ पर गंभीर चोटों के निशान हैं। जिससे प्रतीत होता है कि हत्या से पहले उसको यातनाएं दी गई हैं।
पुलिस का बयान
कोतवाली प्रभारी के मुताबिक बोरे से सिर्फ युवती का धड़ मिला है। सिर, हाथ-पैर गायब थे। जिसकी वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। सही ढंग से युवती की उम्र का भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आगे बताया कि महिला की हत्या कहीं और की गई है। फिर शव को यहां फेका गया है। मामले की गहनता से जांच करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।