सरसों के खेत में मिला बच्ची का कटा हुआ धड़, दूसरा पैर भी बरामद, सीतापुर में 2 दिन पहले लापता हुई थी मासूम

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 04:01 PM (IST)

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में थाने के पास सरसों के खेत में बुधवार को घुटने के नीचे से कटा पैर मिला। वहीं 100 मीटर की दूरी पर जबड़े के टुकड़े बरामद हुए। हालांकि, मासूम के पेट का हिस्सा अभी भी मिसिंग है। पुलिस ड्रोन और डॉग स्क्वॉयड की मदद से खेत और आसपास के इलाकों में शरीर के बाकी बचे हिस्से खोज रही है। यह अंग 5 वर्षीय बच्ची तानी के बताए जा रहे हैं। बच्ची मंगलवार शाम को घर से लापता हो गई थी।
PunjabKesari
PunjabKesari
100 मीटर की दूरी पर जबड़ा बरामद
बता दें कि घटना सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के बहादुरगंज गांव की है। जहां बुधवार सुबह लोग खेत देखने गए थे। इसी दौरान थाने के पास अमरीका के सरसों के खेत में एक पैर का घुटने के नीचे का हिस्सा मिला। इससे 100 मीटर की दूरी पर जबड़ा बरामद हुआ। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन तिवारी पहुंच गए। पैर को कब्जे में ले लिया। कुछ ही देर में घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। कस्बा के मोहित ने पैर अपनी 5 वर्षीय बेटी तानी का होने का दावा किया। बताया, मंगलवार शाम करीब छह बजे उनकी बेटी खेलते-खेलते घर से लापता हो गई थी। काफी खोजने के बाद कहीं पता नहीं चल सका था। ऐसे में पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने भी बच्ची की रात 11 बजे तक खोजबीन की।
PunjabKesari
बेटी की हत्या कर शव के टुकड़ों को जंगल में फेंका गया
वहीं बेटी के शरीर के कटे हुए हिस्से देख पिता दूसरे दिन गुरुवार को फफक कर रोने लगे। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। शव के टुकड़ों को जंगल में फेंका गया है, जबकि पुलिस जंगली जानवर के हमले की आशंका जता रही है।
PunjabKesari
बच्ची के पेट का हिस्सा अब भी मिसिंग
पुलिस ने दूसरे दिन गुरुवार को फिर से डॉग स्क्वॉयड और ड्रोन से सर्च अभियान शुरू किया। घर से करीब 700 मीटर की दूरी पर तानी का कटा हुआ धड़ मिला। इससे कुछ ही कदम की दूरी पर दूसरा पैर भी बरामद हुआ। बच्ची के शव पर कोई कपड़े भी नहीं थे। वहीं बच्ची के पेट के हिस्से का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस का सर्च अभियान जारी है। बच्ची के पिता मोहित मिश्रा का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। शव के टुकड़ों को खेत में फेंका गया है। हालांकि, उन्होंने किसी पर भी नामजद आरोप नहीं लगाया है। वहीं पुलिस के मुताबिक, घटना किसी जंगली जानवर का हमला प्रतीत होती है। इसके लिए वन विभाग के विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static