‘मथुरा में मंदिर तोड़कर मूर्तियां और बेशकीमती सामान आगरा ले गए थे औरंगजेब’, मथुरा के सिविल जज की कोर्ट में एक नई याचिका दायर
punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 12:34 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा के सिविल जज की कोर्ट में एक नई याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि 1670 में जब औरंगजेब ने श्री कृष्ण का मथुरा में मंदिर तोड़ा तो वहां पर मौजूद मूर्तियों और बेशकीमती सामान को आगरा के लाल किले ले गया जहां पर बेगम साहिबा की मस्जिद की सीढ़ियों में दबा दिया गया। जिससे जो भी मस्जिद में जाए वो उन मूर्तियों? बेशकीमती सामान पर पैर रखकर जाए। इतना ही नहीं याचिका में मांग की गई है कि वह बेशकीमती मूर्तियां और सामान को मस्जिद की सीढ़ियों से निकालकर वापस दिलवाए जाए क्योंकि इससे हिंदू भक्तों की आस्था का अपमान हो रहा है।
इससे पहले, उत्तर प्रदेश के मथुरा के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ने निचली अदालत को शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे करने और उसमें मंदिर के चिन्हों के दावों को सत्यापित करने के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने के अनुरोध वाली याचिका के शीघ्र निस्तारण करने का गुरुवार को निर्देश दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच कमांडर स्तरीय बैठक

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान की धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता : बाजवा

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दिखाता है: बाजवा