CM योगी ने काशी और मथुरा मामलों में हिंदू पक्ष की जीत का जताया भरोसा, कहा- संघर्ष से पीछे नहीं हटे

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 05:36 PM (IST)

मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के बाद काशी और मथुरा में भी मंदिर-मस्जिद विवाद में हिंदू पक्ष की जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि अयोध्या के लिये 500 साल तक इंतजार करने के बावजूद हम संघर्ष से पीछे नहीं हटे और फैसला आखिरकार हिंदुओं के पक्ष में आया। आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा कि दूसरी पार्टियों को प्रत्याशी ढूंढ़े नहीं मिल रहे हैं, उन्हें उधार में उम्मीदवार लेने पड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उधार के भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे तो कांग्रेस के नेता अपना आपा खोकर मातृ शक्ति पर अपमानजनक टिप्पणी करके आधी आबादी का अपमान करने पर उतारू हो गए हैं।

मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित विजय संकल्प नामांकन सभा को संबोधित करते हुए मथुरा से मौजूदा सांसद और तीसरी बाद भाजपा प्रत्याशी बनायी गयीं हेमा मालिनी के पक्ष में प्रचार किया। उन्होंने अयोध्या के बाद काशी और मथुरा में मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर अदालतों में चल रहे मुकदमों का जिक्र करते हुए हिंदू पक्ष की जीत की उम्मीद जतायी और कहा, ''कई जगह न्यायालयों में मामला होने के कारण हमें रुकना पड़ता है। मगर हम यही मानकर चलते हैं कि अंतत: हमारी जीत होनी है।'' आदित्यनाथ ने कहा, ''हमने अयोध्या के लिए 500 साल तक इंतजार किया मगर संघर्ष से कभी पीछे नहीं हटे और अंतत: परिणाम हमारे पक्ष में आया।'' मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, ''आखिर क्या वजह थी कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण सपा, बसपा और कांग्रेस ने नहीं कराया। ये लोग तो रामभक्तों पर गोली चलाते थे। कोई जय श्रीराम भी कह देता था तो उन पर लाठी और गोलियां चलती थीं।'' 

उन्होंने कहा, ''60 साल तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस ने काशी, मथुरा और अयोध्या में विकास क्यों नहीं किया। हेमा मालिनी जी के सुझाव पर मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, बलदेव का विकास ब्रज तीर्थ विकास परिषद के माध्यम से सुनिश्चित किया गया है। ऐसे ही सभी तीर्थों में विकास तेज गति से आगे बढ़ रहा है।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अयोध्या और काशी के बाद मथुरा और वृंदावन पर उनकी सरकार का पूरा ध्यान है। उन्होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन में विकास की गति को और तेज किया जाएगा। उन्होंने हेमा मालिनी पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की कथित अभद्र टिप्पणी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मातृशक्ति पर ओछी टिप्पणी करने वालों को भगवान भी बचा पाएंगे या नहीं, इसमें संदेह है। उन्होंने कहा, ‘‘तीसरी बार हेमा जी यहां से प्रत्याशी बनी हैं, लेकिन दूसरी पार्टियों को प्रत्याशी ढूंढ़े नहीं मिल रहे। उन्हें उधार में प्रत्याशी लेने पड़ रहे हैं। उधार में भी प्रत्याशी नहीं मिलने पर कांग्रेस के नेता अपना आपा खो चुके हैं। वे मातृ शक्ति पर अपमानजनक टिप्पणी करके आधी आबादी का अपमान करने पर उतारू हो चुके हैं।'' 

आदित्यनाथ ने कहा, ''अगर आधी आबादी का अपमान करोगे तो पूरा भारत ऐसा सबक सिखाएगा कि राजनीति करने लायक नहीं रहोगे। लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, मगर इसका मतलब ये नहीं कि हम मातृशक्ति का अपमान करें। हमें व्यक्तिगत रूप से कोई पसंद हो न हो, मगर हम कला, संस्कृति और जाति को निशाना नहीं बना सकते। अगर कोई ऐसा कर रहा है तो वो अपने लिए खुद गड्ढा खोद रहा है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static