Mathura News: श्री कृष्ण जन्म भूमि केस के पक्षकार ने लिखी PM मोदी को खून से चिट्ठी, महाकुंभ में की सनातन बोर्ड गठन की मांग
punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 05:08 PM (IST)

Mathura News, (मदन सारस्वत): श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि /ईदगाह केस में मुख्य हिंदू पक्षकार पं दिनेश फलाहारी ने महाकुंभ में अपने खून से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से जल्द सनातन बोर्ड गठन करने एवं बक्फ बोर्ड को समाप्त करने की मांग की है।
बता दें कि यह वही दिनेश फलाहारी है जिन्होंने श्री कृष्ण जन्मभूमि पर कब्जा मुक्त होकर भव्य मंदिर निर्माण न होने तक नंगे पैर रहकर अन्न का परित्याग कर संकल्प लिया है और वह इस संकल्प पर आज भी कायम हैं। संपूर्ण भारतवर्ष में सनातन की आवाज को बुलंद करने के लिए यह जाने जाते हैं समय-समय पर आंदोलन के माध्यम से मुखर भूमिका निभाते हैं। 1 साल पहले इन्होंने मोहम्मद पैगंबर साहब पर विवादित बयान दिया था, जिसके कारण इन्हें जेल जाना पड़ा था। लगभग 3 वर्ष से इन्होंने अन्न ग्रहण नहीं किया है। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन परम आवश्यक जिसके तहत मठ मंदिरों का संचालन, गौ माता का कत्लेआम पर प्रतिबंध, एवं सनातन के सबसे बड़े धर्म मठ शंकराचार्य पीठों पर चल रहे विवादों को समाप्त किया जा सकता है।
सनातन बोर्ड चुनाव आयोग की तरह एक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संस्था बने जिससे संपूर्ण भारतवर्ष के सनातनी धर्माचार्य उसका लिखित संविधान बनाकर, हिंदू धर्म को मजबूत कर सके। उन्होंने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्वीट कर गुहार लगाई है। कि वह अतिशीघ्र कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर, लोकसभा में बिल पेश करें और इसे कानून बनाकर समस्त हिंदू जनमानस की भावना को देखते हुए अति शीघ्र लागू करें।