Mathura News: कभी जर्जर था गोवर्धन स्टेशन, अब बना सुविधाओं का हब, PM मोदी ने किया लोकार्पण; मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 09:05 PM (IST)

Mathura News, (मदन सारस्वत): धर्म की नगरी मथुरा के गोवर्धन रेलवे स्टेशन का आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। लगभग 16.34 करोड़ रुपए की लागत से गोवर्धन स्टेशन का कार्य पूर्ण हुआ है। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर भव्य आयोजन किया गया जिसमे जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में यहां के नागरिकों ने बड़ी टीवी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ओजस्वी संदेश को सुना।
अब स्टेशन पर यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलेगी
बता दें कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यसभा सदस्य और विधायक ने कहा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गोवर्धन रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास प्रधानमंत्री जी ने वर्चुअल उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा आगामी गुरु पूर्णमा पर मुड़िया मेला में देश के कोने-कोने लाखो श्रद्धालुओं, स्थानीय और पर्यटकों को अब असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा अब स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेगी। जैसे कि स्टेशन पर होने से सर्कुलेटिंग एरिया, जलपान गृह, शौचालय, टिकट काउंटर, वेटिंग एरिया की सुविधा होगी। पहले स्टेशन की स्थिति अच्छी नहीं थी। यहां बृजवासियों सहित गोवर्धन के लोगों में ख़ुशी की लहर है।
दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं
नए स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए कई आधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं। इनमें 3,800 वर्गमीटर का पार्किंग क्षेत्र और 5,134 वर्गमीटर का प्लेटफॉर्म शामिल है। स्टेशन पर 2,520 वर्गमीटर का प्लेटफॉर्म शेल्टर बनाया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 12 मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज बनाया गया है। इसके अलावा प्रतीक्षालय का विस्तार किया गया है। दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं दी गई हैं।