यूपी में आसमान से गिरा बर्फ का टुकड़ा, बाल-बाल बचे मजदूर, SDM बोले- जांच करवा रहे

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 07:01 PM (IST)

बदायूं: जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के एक गांव में ईंट भट्टे पर “आसमान से बर्फ” का एक बड़ा टुकड़ा गिरा, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर बाल बाल बच गए। बिल्सी के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) प्रेमपाल सिंह ने कहा कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई थी।

 उन्होंने कहा, “हमें जानकारी मिली कि दीननगर शेखपुर गांव में ईंट भट्टे पर बर्फ का एक बड़ा टुकड़ा गिरा है।” एसडीएम ने कहा, ''किसी के घायल होने की खबर नहीं है और बर्फ के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।” स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना रविवार सुबह करीब 9:30 बजे हुई, जिसमें वहां काम कर रहे मजदूर बाल-बाल बच गए। चश्मदीद सोमेंद्र यादव ने बताया कि बर्फ का टुकड़ा “एक बड़े पत्थर जितना बड़ा” लग रहा था जो गिरते ही बिखर गया।

 उन्होंने कहा, “मज़दूर और उनके परिवार वाले पास में ही मौजूद थे। शुक्र है, किसी को चोट नहीं आई।” एक और मज़दूर, वीर सिंह ने कहा कि वह ईंटें जमा कर रहे थे, तभी अचानक बर्फ का टुकड़ा नीचे गिरा। सिंह ने कहा, “इसका वजन लगभग 50 किलोग्राम रहा होगा। अगर यह थोड़ा और पास गिरता, तो किसी को गंभीर चोट लग सकती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static