बस्ती में SDM ने BLO पर बरसाया गुस्सा, वीडियो देख लोग रह गए दंग—क्या हुआ ऐसा कि प्रशासन भी हिल उठा?
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 07:34 AM (IST)
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में SDM सदर शत्रुघ्न पाठक और BLO के बीच हुई तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना जिले के डारीडीहा गांव की है, जहां जिले में चल रहे एसआईआर अभियान की वास्तविक स्थिति जानने के लिए एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान और SDM शत्रुघ्न पाठक मौके पर पहुंचे थे।
जानिए, क्या था मामला?
अधिकारियों ने गांव में तैनात BLO से एसआईआर के तहत भरे गए फॉर्म की प्रगति पूछी। आरोप है कि BLO एक भी भरा हुआ फॉर्म नहीं दिखा सके, जिससे SDM का गुस्सा भड़क उठा।
SDM की सख्ती
SDM ने मौके पर ही BLO को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सरकार तनख्वाह देती है, लेकिन काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। SDM ने चेतावनी दी कि यदि कर्मचारी ऐसे ही काम करते रहे, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई और जेल तक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वीडियो में SDM को तीखे शब्दों में नाराजगी जताते हुए और BLO को चेतावनी देते हुए सुना जा सकता है।
वीडियो वायरल और प्रतिक्रिया
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग प्रशासन की सख्ती की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग BLO की लापरवाही पर भी टिप्पणी कर रहे हैं।
प्रशासन का रुख
जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी एसआईआर फॉर्म भरने और शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए गंभीर दिख रहे हैं। उनका कहना है कि यह अभियान महत्वपूर्ण है और कर्मचारियों को समय पर काम पूरा करना अनिवार्य है। अब देखना होगा कि एसआईआर के तहत जारी कार्य कब तक पूरी तरह से संपन्न होता है।

