ग्रेटर नोएडा में लेंटर गिरने से बड़ा हादसा: 5 मजदूर मलबे में दबे, मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 01:56 PM (IST)
Greater Noida accident : ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के नगला हुक़्म सिंह गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां निर्माणाधीन ढांचे का लेंटर अचानक गिरने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि सेटरिंग खोलने के दौरान यह बड़ा हादसा हुआ, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना के समय 5 मजदूर मलबे में दब गए, जिनमें से 3 मजदूरों को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा अचानक हुआ, जिससे किसी को संभलने का भी मौका नहीं मिला।

हालांकि मामले की जानकारी होते ही मौके पर प्राशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया। आशंका जताई जा रही है कि मलबे के नीचे अभी दो और मजदूर दबे हो सकते हैं। पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि प्राथमिक जांच में निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही की संभावना दिख रही है। फिलहाल घायलों का उपचार जारी है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

