ट्रेन में महिला सिपाही से दरिंदगीः हमलावरों का सुराग देने पर मिलेगा एक लाख का इनाम

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 04:38 PM (IST)

अयोध्या: सावन मेला की ड्यूटी में अयोध्या आ रही महिला दीवान पर सरयू एक्सप्रेस में 30 अगस्त को हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस व एसटीएफ को अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पीड़िता की हालत ठीक न होने से उसका स्पष्ट बयान और घटना का मोटिव भी नहीं मिल पाया है। अब हमलावरों का सुराग हासिल करने के लिए जाँच में जुटी एसटीएसफ ने शनिवार को सुराग देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

not natural to put the honor of a minor daughter dispute high court

महिला दीवान के साथ सरयू एक्सप्रेस में हुई थी वारदात
मेला ड्यूटी पर हनुमानगढ़ी आ रही सुल्तानपुर के नगर कोतवाली में तैनात मूल रूप से प्रयागराज निवासी महिला दीवान अयोध्या स्टेशन पर बोगी नंबर तीन में सीट के नीचे अर्धनग्न और अर्ध बेहोशी की हाल में गंभीर रूप से घायल मिली थी। प्रकरण में हाईकोर्ट की ओर से खुद मामला संज्ञान में लिए जाने के बाद अनावरण में सहयोग के लिए एसटीएफ तथा अन्य एजेंसियों को लगाया गया था।

PunjabKesari

हमलावर का सुराग देने वाले को एक लाख रुपये का इनामः विशेष पुलिस महानिदेशक
विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि सरयू एक्सप्रेस में महिला दीवान के ऊपर हुए जानलेवा हमले के मामले में हमलावर का सुराग देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। कोई भी एसटीएफ के एडिशनल एसपी के नंबर 9454401210, डिप्टी एसपी 9454401828, जांच अधिकारी 9454402257 को सूचना दे सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static