अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार निर्दयी पिता ने रची खौफनाक साजिश, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश
punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 11:25 AM (IST)

मैनपुरी(आशीष सक्सेना): उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक पिता ने गांव के एक युवक से अपने अपमान का बदला लेने के लिए अपने ही मासूम बेटे को मार डाला और हत्या का आरोप युवक पर लगा दिया। पुलिस की जांच में मासूम का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पिता ही निकला। हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी मुताबिक मामला करहल थाना क्षेत्र के गढ़िया खुजरारा गांव का है। यहां बीती 24 फरवरी 2022 को शाहनवाज नाम के 7 साल के मासूम का शव सरसों के खेत में पड़ा मिला था। 23 फरवरी को मृतक के पिता असरुद्दीन ने पुलिस को बेटे के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव मिलने के दिन ही असरुद्दीन ने गांव के युवक के खिलाफ अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था
असरुद्दीन ने पुलिस की सख्ती के बाद अपना मुंह खोला और बेटे की हत्या की बात कबूल की। उसने बताया कि मैं गांव के अभिषेक उर्फ सिंटू पुत्र जयचंद के साथ सैफई में प्लंबर का काम किया था। सिंटू के पास मेरी 300 रुपए की मजदूरी बकाया थी। मैं 300 रुपए सिंटू के घर मांगने गया था लेकिन सिंटू ने मुझसे गाली गलौज की, थप्पड़ मारा और उसके घर आकर गाली गलौज करते हुए उसकी मां के साथ भी धक्का-मुक्की कर दी। जिसके अपमान का बदला लेने के लिए मैंने सिंटू को फसाने ने लिए साजिश रच दी।
आरोपी पिता ने बताया कि 23 फरवरी की शाम अपने बेटे को घुमाने का बहाना बनाकर बृजेंद्र के सरसों के खेत में ले गया। बच्चे की पैंट उतारकर उसके मुंह में ठूंस दी। उसके बाद अपने हाथों से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद गांव आकर बच्चे शहनवाज के गायब होने की फर्जी सूचना फैली दी। पुलिस के मुताबिक के साजिश की योजना में सिंटू को फंसाने के लिए उसने फेसबुक प्रोफाइल से अभिषेक उर्फ सिंटू, शिवम पुत्र रामनिवास, मोहित पुत्र हरगोविंद, अंशु पुत्र मोहित कुमार के फोटो सैफई चंदगीराम स्टेडियम के पास से बनवाकर खेत में डाल दिए थे ताकि पुलिस इन्हीं लोगों पर शक करे।
पुलिस ने घटना की तहकीकात कर आरोपी की तहरीर के आधार पर गांव के लोगों गिरफ्तार कर पूछताछ की। लेकिन पुलिस की सतर्कता से मुख्य आरोपी पकड़ा गया। पुलिस ने 20 अक्टूबर को नगला अलाई सैफई बाईपास से निर्दयी पिता को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।