बीमार पिता को खाना देने अस्पताल गया बेटा, इधर पत्नी ने कर डाला बड़ा कांड, मंजर देखकर फूट- फूटकर रोया पति
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 03:51 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है जहां पर एक शख्स अपने बीमार पिता को खाना देने के लिए गया था, इधर घर में अकेले मौजूद पत्नी खौफनाक कदम उठा लिया। पति जब घर लौटा तो देख दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवज लगाई लेकिन कोई उसके अन्दर से कोई उत्तर नहीं आया। इस दौरान अवाज सुनकर मौके पर पड़ोसी भी आ गए। उसके दरवाजे को तोड़कर पति अंदर घुसा तो देखा पत्नी फांसी के फंदे से लटकी पड़ी थी। घर के अंदर का मंजर देखकर मौके पर फूट फूटकर रोने लगा मौके पर लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
विवाहिता ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त
आप को बता दें कि जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के ककरहिया गांव के जंगल धूषण टोला में मंगलवार सुबह एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान 25 वर्षीय चंचल पत्नी शक्तिमान के रूप में हुई है।
पुश्तैनी जमीन बेचने के बाद पैसे को लेकर चल रहा था विवाद
पुलिस के अनुसार, करीब तीन साल पहले चंचल का विवाह शक्तिमान नामक श्रमिक से हुआ था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दंपति के बीच पुश्तैनी जमीन बेचने से मिले पैसों को लेकर अक्सर विवाद होता था। आशंका है कि इसी तनाव के चलते महिला ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
घटना के दौरान घर में अकेली थी विवाहिता
घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। पति अपने बीमार पिता को खाना देने अस्पताल गया था और सास भी बाहर थीं। इस बीच चंचल ने साड़ी के सहारे फांसी लगा ली। जब पति लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। बार-बार आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिलने पर पड़ोसियों को बुलाया गया। दरवाजा तोड़ा गया तो चंचल फंदे से लटकी मिली।
जानिए घटना पर क्या बोली पुलिस?
तुरंत सूचना पुलिस हेल्पलाइन 112 को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिपराइच थाने के प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि—"प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू कलह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"