'अम्मी-अब्बू माफ करना...मैं बहुत स्ट्रेस...', डॉक्टर बनने का सपना देख रहे 'आन' ने हॉस्टल के कमरे में तोड़ी सांसों की डोर, फंदे से झूला NEET की तैयारी कर रहा छात्र

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 02:04 PM (IST)

कानपुर: यूपी के कानपुर में नीट की तैयारी कर रहा एक छात्र जिंदगी से हार मान गया और हॉस्टल के कमरे में लुंगी से फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। उसके शव के पास से 2 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है। जोकि उसने अपने माता-पिता के नाम छोड़ा है।

तफ्सील से जानें पूरा मामला 
रामपुर के भंवरका निवासी 21 वर्षीय मोहम्मद आन 3 दिन पहले ही रावतपुर के हितकारी नगर के हॉस्टल में रहने आया था। यहां वह इमदाद हसन के साथ रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार को 12 बजे हसन जुमे की नमाज के लिए जा रहा था। उसने आन से भी को कहा तो उसने मना कर दिया। नमाज से वापस आने पर हसन को दरवाजा अंदर से बंद मिला। हसन ने आन को कई बार कॉल की, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इस पर वह घबरा गया और अपने साथियों को मामले की जानकारी दी। लड़कों ने ऊपरी मंजिल में लगे जाल से झांक कर देखा तो आन का शव लुंगी के सहारे पंखे से लटक रहा था। 

पुलिस को मिला दो पन्नों का सुसाइड नोट  
यह दृश्य देखकर छात्रों के होश उड़ गए। छात्रों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर रावतपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आन के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। आज आन का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मौके से पुलिस ने दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया। जिसे फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए रख लिया है। 

'मम्मी और पापा, प्लीज मुझे माफ कर देना...'
पुलिस द्वारा बरामद सुसाइड नोट में लिखा था, "मम्मी और पापा, प्लीज मुझे माफ कर देना। मैं बहुत स्ट्रेस में हूं, मैं आपके सपने पूरे नहीं कर पाऊंगा। मैं अपनी जान ले रहा हूं। इसके लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं। घर वाले खुश रहें, मरने के बाद मैं भी खुश रहूंगा।" वहीं आन की खुदकुशी की खबर से परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल है। देर रात तक परिजन शहर पहुंचेगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

static