महोबा में दर्दनाक हादसा: चेकडैम में डूबे दो युवक, गांव में मचा कोहराम

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 09:59 AM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शनिवार को उस समय मातम पसर गया जब ऐंचाना गांव के दो दोस्त सीहो नदी पर बने चेकडैम में नहाने के दौरान डूब गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद एक युवक का शव बरामद कर लिया, जबकि दूसरा युवक अब तक लापता है।

नदी के चेकडैम पर नहाने गए थे दोनो दोस्त 
जानकारी के अनुसार, खरेला थाना क्षेत्र के ऐंचाना गांव निवासी सुरेश कुशवाहा (24) पुत्र दुर्गा कुशवाहा और उसका मित्र रज्जू धुरिया (26) पुत्र नवलकिशोर धुरिया रविवार सुबह महादेव मंदिर के पास सीहो नदी के चेकडैम पर नहाने गए थे। इस दौरान अचानक दोनों गहरे पानी में चले गए।

एक शव बरामद 
गांव के ही युवक राजेंद्र ने दोनों को डूबते देखा और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी सुषमा चौधरी और नायब तहसीलदार हेमकांत त्रिपाठी पुलिस बल और गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू अभियान चलाया गया और करीब चार घंटे बाद सुरेश कुशवाहा का शव पानी से बाहर निकाला गया, जबकि रज्जू धुरिया का कोई सुराग नहीं लग सका।

सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस और गोताखोरों की टीम रविवार देर रात तक सर्च अभियान में जुटी रही। प्रशासन ने बताया कि लापता युवक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। दोनों युवक बाहर रहकर मजदूरी करते थे और कुछ दिनों में काम पर लौटने वाले थे। हादसे की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static