Road Accident: प्रेमी संग घर से भागी महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत, युवक घायल

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 01:57 AM (IST)

शाहजहांपुर, Road Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में थाना रोजा इलाके में ट्रक की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गयी जबकि मोटरसाइकिल चला रहा एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- UP: चंद्रशेखर आजाद और RLD विधायक के काफिले के वाहनों पर पथराव, कार्यकर्ताओं का विरोध में प्रदर्शन

PunjabKesari
6माह की बेटी को घर पर छोड़ प्रेमी संग भागी बहू
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने शुक्रवार को जिले के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की ओर से दर्ज कराई गयी एक प्राथमिकी के हवाले से बताया कि उक्त व्यक्ति की 22 वर्षीय बहू बृहस्पतिवार रात एक लड़के के साथ घर से भाग गई और अपनी छह माह की बेटी को घर पर छोड़ गई। उन्होंने बताया कि जब रात को बच्ची रोई तो परिजनों ने विवाहिता को तलाश किया परंतु वह नहीं मिली।

यह भी पढ़ें- न संगठन में जगह मिली न सरकार में...शिवपाल के बाद अब क्या अपर्णा की सामाजवादी पार्टी में होगी वापसी?

हादसे में विवाहिता की घटनास्थल पर ही मौत
एएसपी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात में ही थाना रोजा अंतर्गत हाईवे पर किसी अज्ञात ट्रक ने बाइक पर जा रही उक्त विवाहिता तथा उसके कथित प्रेमी को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि हादसे में विवाहिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static