Gorakhpur News: युवक ने कर्ज के बोझ और सामाजिक विरोध के दबाव में की आत्महत्या
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 01:12 AM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के रामपुर मलौली गांव में रविवार को तडके एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने बताया कि खजनी थाना क्षेत्र के रामपुर मलौली गांव का निवासी सागर श्रीवास्तव उर्फ गोलू (28) ने बीती रात कमरे में गया और तडके पंखें की कुन्डी में रस्सी लगाकर आत्महत्या कर ली।