वाराणसी में नगर निगम की कूड़ा गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत, आरोपी फरार

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 05:23 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर एक युवक की कूड़ा गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है। इस घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, युवक की मौत के बाद आरोपी फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।    

बता दें कि यह मामला जिले के भिखारीपुर का है। यहां पर शुक्रवार को राकेश बाइक से चितईपुर से भिखारीपुर की तरफ जा रहे थे। भिखारीपुर स्थित एपेक्स हॉस्पिटल के पास उसकी बाइक की ऑटो से टक्कर हुई। उसी दौरान वह अनियंत्रित हुए और बगल से गुजर रही नगर निगम की कूड़ा गाड़ी की चपेट में आ गए। कूड़ा गाड़ी के चपेट में आने से राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिहार के मधेपुरा के मुरलीगंज का मूल निवासी राकेश कुमार (32) चांदपुर में किराए का कमरा लेकर अकेले रहता था। वह यहां एक प्लाईवुड कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था। पत्नी और बेटी दिल्ली में रहते हैं।

PunjabKesari

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं इस घटना की सूचना जब पुलिस को दी तो सूचना पाकर सुंदरपुर चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन करते हुए राकेश की जेब से मिले मतदान कार्ड और अन्य कागजात की मदद से उनके भाई दीपक का नंबर खोजा और उन्हें हादसे की सूचना दी। इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस की सूचना पर दीपक दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static