मारपीट में घायल युवक की मौत; गुस्साए परिजनों ने थाने में किया हंगामा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 04:42 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलाघाट में पड़ोसियों के साथ मारपीट में घायल हुए युवक की मंगलवार को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रामनगर थाने का घेराव किया।       

जानिए पूरी घटना 
सूचना मिलते ही कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और कोतवाली एसीपी प्रज्ञा पाठक मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को गोलाघाट इलाके में सामान रखने को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, जिसमें चंदन चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। 

इलाज के दौरान हुई युवक की मौत 
परिजनों ने उसे तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि इस मामले में रामनगर पुलिस शुरू से ही जांच में लापरवाही बरत रही है। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वालों के खिलाफ पहले ही थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static