दोस्ती के नाम पर खूनी खेल! दुकान में सो रहे युवक की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या, 15 सेकेंड, 18 वार... CCTV फुटेज बना सबूत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 03:10 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मामूली विवाद के बाद एक युवक ने अपने ही साथी की नृशंस हत्या कर दी। घटना सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी गांव की है, जहां युवक ने दुकान में सो रहे अपने दोस्त के सिर पर मात्र 15 सेकेंड में 18 बार ईंट से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
PunjabKesari
विवाद की जड़: शराब और आपसी कहासुनी
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम पवन था, जबकि आरोपी की पहचान सोनू उर्फ मोती के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी सामान को लेकर कहासुनी हुई थी। उसी रात दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और उसी दौरान फिर से झगड़ा हुआ। इस दौरान आरोपी ने कथित तौर पर मृतक के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया।

घात लगाकर दिया वारदात को अंजाम
शराब के नशे और विवाद के बाद पवन अपनी दुकान पर सोने चला गया। देर रात आरोपी सोनू गली में घूमते हुए दुकान तक पहुंचा और पवन की स्थिति को परखा। जब यह सुनिश्चित हो गया कि वह गहरी नींद में है, तो उसने पास से ईंट उठाकर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। महज 15 सेकेंड में 18 वार किए गए, जिससे पवन की मौके पर ही मौत हो गई।

CCTV बना चश्मदीद, आरोपी गिरफ्तार
यह भयावह घटना दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह सोनू ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तफ्तीश में जुटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट भी बरामद कर ली गई है।

परिजनों में कोहराम, गांव में तनाव का माहौल
वारदात की खबर मिलते ही पवन के परिवार में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर इस्तेमाल कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static