प्रेम प्रसंग में युवती की धारदार हथियार से हत्या: खेत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 05:57 PM (IST)
शाहजहांपुर: जिले में कथित रूप से प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती की धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि सेहरामऊ थाना क्षेत्र के इटौरा गोटिया गांव में रहने वाली मैना देवी (22) का शव मंगलवार दोपहर उसके गांव के पास खेत में पाया गया।
उन्होंने कहा कि शव पर धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली कि युवती का किसी से कथित तौर पर प्रेम प्रसंग था, जिसका परिजन विरोध कर रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें :- हेलो... पॉर्न वीडियो देखते हो सीधे जेल जाओगे! अगर आप के पास भी आए कॉल तो हो जाएं सावधान, पढ़ें हैरान कर देने वाली Crime स्टोरी
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक ऐसे संगठित अपराध को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिसे सुनकर आप के होश उड़ जाएंगे। पुलिस के मुताबिक गिरोह के लोग पहले सीधे साधे लोगों को कॉल करके उन से पॉर्न वीडियो देखने की जानकारी जुटाते थे। उसके बाद पुलिस अधिकारी बनकर धमकाते थे उसके बाद उन से मोटी रकम अपने खाते में फोन पे या गूगल पे के माध्यम मगाते थे। इसके बाद दोबारा पॉर्न वीडियो न देखने की हिदायत देकर उन्हे छोड़ देते थे।

